यदि आपका भुगतान विफल हो गया है या बैंक से राशि कट गई है लेकिन फॉर्म पर लेन-देन आईडी प्रिंट नहीं हुई है, तो कृपया 4 घंटे बाद फिर से लॉगिन करें और लेन-देन के मिलान के लिए 24 कार्य घंटों तक प्रतीक्षा करें , In case of helpdesk number-7073704054 is busy then please drop a whatsapp message with your name, college name, email Address and Issue. Or write to helpdeskexam.jrrsu@gmail.com , We will reply you shortly.

POST GRADUATE DIPLOMA IN YOGA THERAPHY (PGDYT)

सत्र 2025-26 का सम्बद्धता शुल्क निम्नानुसार रहेगा:-
PGDYTGST 18%कुलIn-take SeatsEndorment Fund
82,500/- 14,850/- 97,350/- 40 (1 unit) 1,25,000/-

PGDYT पाठ्यक्रम:-

शर्तें:-

  • संबंधित पाठ्यक्रम आवेदित करते समय महाविद्यालय स्तर का पाठ्यक्रम संचालित होना चाहिए।
  • महाविद्यालय भवन स्वयं की भूमि पर अवस्थित हो एवं भवन का अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र नियमानुसार होना चाहिए।
  • नियमानुसार प्रयोगषालाएं होना आवष्यक है।
  • नियमानुसार शैक्षणिक एवं अषैक्षणिक स्टाॅफ होना आवष्यक है।
  • 1200 Sq. Ft. का मल्टीपरपल हाॅल होना आवष्यक है।
  • नियमानुसार भवन, प्रयोगषाला एवं पुस्तकालय होना चाहिए, पुस्तकालय में 1000 पुस्तकें होना आवष्यक है।

अन्य शर्तें:-

  1. सत्र 2025-26 की सम्बद्धता के संबंध में समस्त दस्तावेज महाविद्यालयों द्वारा Soft Copy में Upload किये जावेंगे तथा कोई संलग्नक (Hard Copy) विष्वविद्यालय में जमा नहीं होगी। केवल आवेदन फार्म एवं शुल्क जमा की रसीद की हाॅर्ड काॅपी तथा संलग्नक Pen Drive में आवेदन की अन्तिम तिथि के 10 दिवस में विष्वविद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है।
  2. सत्र 2025-26 की सम्बद्धता के संबंध में समस्त सूचनाएं विष्वविद्यालय की वेबसाईट पर प्रदर्षित होगी। सूचना नहीं देखे जाने पर संबंधित महाविद्यालय/संस्था की जिम्मेदारी होगी। विष्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जावेगा।
  3. सत्र 2025-26 की सम्बद्धता के संबंध में जारी की जाने वाली सूचना का अनुमोदन किया गया।
  4. सत्र 2025-26 के संबंध में विष्वविद्यालय परिसर स्थित इण्डियन बैंक में ही आॅनलाईन सम्बद्धता शुल्क जमा करवाया जावें।
  5. जिन महाविद्यालयों/संस्थाओं की सत्र 2024-25 की सम्बद्धता जारी नहीं हुई है, उनको भी सत्र 2025-26 की सम्बद्धता अभिवृद्धि हेतु सम्बद्धता आवेदन पत्र नियमानुसार निर्धारित तिथि तक ही आवेदन पत्र आॅनलाईन प्रस्तुत करना होगा।
  6. मात्र सम्बद्धता आवेदन पत्र प्रस्तुत करना ही सम्बद्धता प्राप्त करने का आधार नहीं होगा।
  7. आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम दिनांक 31.12.2024 (सामान्य शुल्क से) रहेगी। विलम्ब शुल्क से आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 31.03.2025 रहेगी।
विलम्ब शुल्क निम्नानुसार रहेगाः-
क्र. सं.पाठ्यक्रमविलम्ब शुल्कविशेष विवरण
1. PGDYT 31 जनवरी 2025 तक रु. 5,000/- एवं 18% GST अतिरिक्त
28 फरवरी 2025 तक रु. 10,000/- एवं 18% GST अतिरिक्त
31 मार्च 2025 तक रु. 15,000/- एवं 18% GST अतिरिक्त
विशेष: जमा करवाये जाने वाले किसी भी प्रकार के शुल्क पर नियमानुसार 18% GST देय होगा।
समस्त सूचनाएं/circular/सम्बद्धता पत्र/नोटिस इत्यादि विष्वविद्यालय की वेबसाईट पर यथासमय उपलब्ध होंगे। इस संबंध में अलग से कोई पत्र व्यवहार नहीं किया जावेगा। विष्वविद्यालय की वेबसाईट का नियमित अवलोकन करने की जिम्मेदारी आवेदित संस्था/महाविद्यालय की होगी।